टोक्यो : भारतीय हॉकी टीम ने यहां जारी ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए मंगलवार को जापान को 6-3 से शिकस्त दी. भारत ने प्रतियोगिता के पहले मैच में मलेशिया के खिलाफ 6-0 से शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. एक करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हराया था.
भारत ने जापान को 6-3 से दी मात, ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में हासिल की दूसरी जीत
टोक्यो में जारी ओलंपिक टेस्ट इवेंट में भारत ने जापान को 6-3 से हराया है. ये टीम इंडिया की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.
मेजबान जापान के खिलाफ भारत ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया. तीसरे मिनट ही युवा खिलाड़ी नीलकांता शर्मा ने गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी.
यह भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा 8 विकेट लेते ही बनाएंगे टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड
जापान ने अगले क्वार्टर में वापसी करने के प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. हालांकि, मेजबान टीम ने दो गोल जरूर किए. मैच के 36वें मिनट में जापान के लिए केन्ता तनाका और 52वें मिनट में काजूमा मुराता ने गोल दागे. भारत के लिए मुकाबले का छठा गोल 41वें मिनट में गुरसाहिबजीतसिंह ने दागा.