दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने जापान को 6-3 से दी मात, ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में हासिल की दूसरी जीत - INDIA BEATS JAPAN

टोक्यो में जारी ओलंपिक टेस्ट इवेंट में भारत ने जापान को 6-3 से हराया है. ये टीम इंडिया की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.

HOCKEY

By

Published : Aug 20, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:36 PM IST

टोक्यो : भारतीय हॉकी टीम ने यहां जारी ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए मंगलवार को जापान को 6-3 से शिकस्त दी. भारत ने प्रतियोगिता के पहले मैच में मलेशिया के खिलाफ 6-0 से शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. एक करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हराया था.

मेजबान जापान के खिलाफ भारत ने शुरुआत से ही दमदार प्रदर्शन किया. तीसरे मिनट ही युवा खिलाड़ी नीलकांता शर्मा ने गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी.

इसके चार मिनट बाद, नीलम शेस ने मूव पर गोल करते हुए भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया. जापान की टीम इस शुरुआती अटैक को रोकने में कामयाब नहीं हो पाई और नौवें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया.दूसरे क्वार्टर में केनतारो फुकूदा (25वें मिनट) ने जापान के लिए गोल किया, लेकिन 29वें और 30वें मिनट में मनदीप ने गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.

यह भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा 8 विकेट लेते ही बनाएंगे टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड

जापान ने अगले क्वार्टर में वापसी करने के प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. हालांकि, मेजबान टीम ने दो गोल जरूर किए. मैच के 36वें मिनट में जापान के लिए केन्ता तनाका और 52वें मिनट में काजूमा मुराता ने गोल दागे. भारत के लिए मुकाबले का छठा गोल 41वें मिनट में गुरसाहिबजीतसिंह ने दागा.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details