दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोहोर कप : भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-2 से दी मात

भारतीय जुनियर हॉकी टीम ने जोहोर कप में मलेशिया को 4-2 से हराकर विजयी शुरूआत की है.

VICTORY

By

Published : Oct 12, 2019, 10:29 PM IST

जोहोर बाहरू : प्रताप लाकड़ा के दो गोलों की मदद से भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार से शुरू हुए नौवें सुल्तान जोहोर कप के अपने पहले मुकाबले में मेजबान मलेशिया को 4-2 से हराकर विजयी शुरूआत की.

भारतीय पहले क्वार्टर में 0-2 से पीछे चल रही थी। दूसरे हाफ में टीम ने शानदार शुरुआत कर पहले तो बराबरी हासिल की और फिर 4-2 से मैच अपने नाम कर लिया.

मेजबान मलेशिया ने आठवें मिनट में मोहम्मद हसन और नौवें मिनट में मोहम्मद जैनुद्दीन के गोल की मदद से मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली.

हॉकी इंडिया का टवीट

इसके बाद प्रताप ने 19वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके भारत का खाता खोल दिया. उन्होंने 33वें मिनट में भी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को मुकाबले में 2-2 से बराबरी पर ला दिया.

ये भी पढ़े- हॉकी इंडिया सीईओ एलेना नोर्मेन को मिला 'बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड

प्रताप के गोल के छह मिनट बाद ही शीलानंद लाकड़ा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 3-2 से आगे कर दिया. भारतीय टीम ने अपनी इस बढ़त को अंतिम मिनटों तक कायम रखा.

मैच के आखिरी मिनट में उत्तम सिंह ने मैदानी गोल करके भारत को 4-2 की शानदार जीत दिला दी.

भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details