बेंगलुरू:भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड नवनीत कौर टोक्यो में अपने पहले ओलंपिक अभियान में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. राष्ट्रीय टीम के लिए 79 मैच खेलने वाली इस 25 साल की खिलाड़ी ने कहा, ओलंपिक में खेलना उनके लिए बचपन का सपना रहा है.
वह टोक्यो ओलंपिक में अपने अनुभव को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. नवनीत ने कहा, ओलंपिक में खेलना मेरा बचपन का सपना है और मैं इसे अद्भुत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी.
अनुभव के साथ जिम्मेदारी आती है, मैंने पहले ही भारत के लिए 79 मैच खेले हैं और अब ध्यान सामने से नेतृत्व करने पर है. टीम पसीना बहा रही है, यह बेंगलुरू के राष्ट्रीय शिविर में है और हम टोक्यो में एक यादगार सैर करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Exclusive: टोक्यो ओलंपिक में हम किसी भी टीम को हराने का जज्बा रखते हैं: रानी रामपाल
फॉरवर्ड ने अपने हॉकी करियर पर शाहाबाद मारकंडा के प्रभाव के बारे में बताया, मैं शाहाबाद मारकंडा से आती हूं. यह हरियाणा का एक छोटा शहर है, लेकिन हॉकी के खेल के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाता है. मेरी टीम की साथी रानी और नवजोत कौर ने भी प्रशिक्षण लिया है.
शाहाबाद हॉकी अकादमी में मुझे याद है, जब मैं जर्मनी 2013 में जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर शाहाबाद वापस आईं तो लोगों ने पूरे दिल से हमारा स्वागत किया. शाहाबाद में एक भव्य जुलूस निकाला गया, लोग नाच रहे थे और जश्न मना रहे थे जैसे कि वे जीत गए हों.