भुवनेश्वर : केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ओलंपिक क्वालीफायर के पहले लेग में यूएसए और रूस के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम और पुरुष टीम का मैच देखने भुवनेश्वर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव समर्थन देगी.
हॉकी खोई हुई शान को फिर से हासिल करेगा
रिजिजू ने कहा, "मैं भुवनेश्वर में ओलंपिक क्वालीफायर मैच में पुरुष और महिला दोनों टीमों को चीयर करने और प्रोत्साहित करने आया हूं. उम्मीद है कि भारत हॉकी में अपनी खोई हुई शान को फिर से हासिल करेगा."
क्वालीफायर मैच देखने पहुंचे रिजिजू ने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार पुरुष और महिला दोनों टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगे."