बेंगलुरु: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की डिफेंडर गगनदीप कौर को उम्मीद है कि उनका जूनियर टीम के साथ सफर खत्म होने से पहले उन्हें भारतीय महिला सीनियर हॉकी टीम में जगह मिल जाएगी. गगनदीप जूनियर महिला एशिया कप की तैयारियां कर रही हैं जिसका आयोजन जापान में 11 से 17 अप्रैल तक होना है.
गगनदीप ने कहा, "मैंने ट्रेनिंग में अपना 100 फीसदी दिया है और मैं हर दिन इसमें सुधार कर रही हूं. मेरा मानना है कि चिली दौरे से हमें यह जानने में मदद मिलेगी कि जूनियर महिला एशिया कप के लिए हमें किन क्षेत्रों में ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है. मुझे लगता है कि मानसिक और शारीरिक रूप से मैं ठीक हूं. मुझे उम्मीद है कि जूनियर टीम के साथ मेरा सफर खत्म होने से पहले मेरा चयन सीनियर टीम में होगा."
गगनदीप के दादाजी जागीर सिंह भारतीय सेना में था और 1970 के दशक में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी थे.
गगनदीप ने कहा, "मेरे दादादी की हमेशा से इच्छा थी कि उनके अलावा परिवार से कोई खेल में जाए, लेकिन मेरे पिता ब्रिटेन चले गए जबकि मेरे अंकल ने एथलेटिक्स में भाग्य आजमाया लेकिन उस मुकाम तक नहीं पहुंच सके. उनकी सारी उम्मीदें मेरे पर थी. मैंने स्कूल से हॉकी खेलना शुरु किया, इसके बाद साहिबाबाद में हॉकी अकादमी में शामिल हुई."