मुंबई:ओलंपियन धनराज पिल्लै ने कहा कि उन्होंने इस लोकप्रिय खेल में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है जिसमें एक समय भारत मजबूत ताकत हुआ करता था.
चार बार के ओलंपियन 51 साल के धनराज ने एक समारोह के दौरान कहा,"हम हॉकी और क्रिकेट विश्व कप नहीं जीत पाए इसके लिए हमें हतोत्साहित नहीं होना चाहिए."
धनराज ने कहा,"मेरा मानना है कि ये जरूरी है कि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता हो और खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंटों में इसी पर ध्यान लगाना चाहिए."
ये पूछने पर कि क्या वो राजनीति में प्रवेश करेंगे, इस पूर्व फॉरवर्ड ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन खेल में सुधार के लिए समर्पित कर दिया है.
पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै उन्होंने कहा,"राजनीति मेरे लिए नहीं है. मैं पैदाइशी हॉकी खिलाड़ी हूं और यही रहूंगा, खुद को हॉकी में सुधार के लिए समर्पित कर दिया है."