भुवनेश्वर: भारतीय जीत में एक बार फिर डिफेंस का अहम योगदान रहा जिसने बेल्जियम को 12 पेनाल्टी कॉर्नर में सिर्फ एक को गोल में तब्दील करने दिया. साथ ही भारतीय अटैक ने भी लगातार आक्रमण कर मेहमान टीम को परेशान किया.
नीदरलैंडस जैसी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास लेकर उतरी भारतीय टीम ने बढ़त लेने में ज्यादा देर नहीं लगाई. मनदीप सिंह ने दूसरे मिनट में ही फील्ड गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. मनदीप को सर्किल के अंदर गेंद मिली जिसे डिफलेक्ट करते हुए उन्होंने नेट में डाला.
बेल्जियम भी पीछे नहीं थी. अगले मिनट में मेहमान टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जो गोल में तब्दील नहीं हो सका. बेल्जियम को लगातार चार पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस ने एक बार फिर बेहतरीन काम करते हुए गोल नहीं खाया। आठवें मिनट में भी मेहमान टीम पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर पाई.
भारतीय डिफेंस के साथ गोलकीपर कृष्णा पाठक गोलपोस्ट के सामने दीवार की तरह खड़े हुए थे. उन्होंने बेल्जिमय के हर प्रयास को नाकाम किया और भारत ने पहले क्वार्टर का अंत 1-0 के साथ किया.
दूसरे क्वार्टर में हालांकि पाठक बाहर चले गए और पीआर. श्रीजेश ने गोलपोस्ट पर मोर्चा संभाला लेकिन बेल्जियम को निराशा ही मिली. श्रीजेश ने 19वें मिनट में मेहमान टीम के एक और प्रयास को विफल कर दिया. इसी समय बेल्जियम के पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर वो फिर गोल नहीं कर सकी.