नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली भारत की पुरुष और महिला हॉकी खिलाड़ियों ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया. दोनों टीमें इस समय बेंगलुरू के साई सेंटर में अभ्यास कर रही है.
एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "एथलेटिक्स जैसे अन्य विषयों के खिलाड़ियों को भी बेंगलुरु में कोविड-19 टीके मिल रहे हैं. यहां तक कि राष्ट्रीय शिविर से जुड़े कोचों को पिछले सप्ताह पहला डोज मिला था."
23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए टीकों को लेकर चिंताएं होनी लगी थी. आधिकारिक तौर पर, न तो भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और न ही खेल मंत्रालय ने कोविड-19 टीकाकरण की तारीख और समय के बारे में कोई घोषणा की है.