दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय हॉकी टीमों को लगा कोरोना का टीका - Tokyo Olympics

23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए टीकों को लेकर चिंताएं होनी लगी थी. आधिकारिक तौर पर, न तो भारतीय ओलंपिक संघ और न ही खेल मंत्रालय ने कोविड-19 टीकाकरण की तारीख और समय के बारे में कोई घोषणा की है.

indian hockey
indian hockey

By

Published : Apr 30, 2021, 6:16 AM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली भारत की पुरुष और महिला हॉकी खिलाड़ियों ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया. दोनों टीमें इस समय बेंगलुरू के साई सेंटर में अभ्यास कर रही है.

एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "एथलेटिक्स जैसे अन्य विषयों के खिलाड़ियों को भी बेंगलुरु में कोविड-19 टीके मिल रहे हैं. यहां तक कि राष्ट्रीय शिविर से जुड़े कोचों को पिछले सप्ताह पहला डोज मिला था."

23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए टीकों को लेकर चिंताएं होनी लगी थी. आधिकारिक तौर पर, न तो भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और न ही खेल मंत्रालय ने कोविड-19 टीकाकरण की तारीख और समय के बारे में कोई घोषणा की है.

कप्तान रानी सहित 7 महिला हॉकी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

पुणे में आर्मी के स्पोटर्स इंस्टीटयूट में महिला प्रशिक्षण सहित पुरुषों की रोइंग और तीरंदाजी टीमों को हाल ही में कोविड -19 टीकों की दूसरी डोज दी गई थी.

सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीके उपलब्ध होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details