दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आजादी के बाद पहली बार स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी का निधन, 'दीदी' ने दुख व्यक्त किया

कोलकाता के रहने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी केशव दत्त का निधन हो गया. वह 95 साल के थे. उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के बाद पहली बार हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था.

By

Published : Jul 7, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 12:52 PM IST

Keshav Dutt passes away  hockey player Death  hockey player Keshav Dutt passes away  हॉकी प्लेयर केशव दत्त  केशव दत्त की मौत  कौन हैं केशव दत्त  Who is keshav dutt  हॉकी खिलाड़ी  खेल समाचार
हॉकी खिलाड़ी केशव दत्त

नई दिल्ली:ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का दो बार हिस्सा रहे केशव दत्त का आयु संबंधित बीमारियों के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 95 साल के थे.

दत्त ने कोलकाता के संतोषपुर में अपने निवास पर मंगलवार देर रात साढ़े बारह बजे अंतिम सांस ली.

दत्त साल 1948 में लंदन खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थे. जहां भारत ने स्वतंत्रता के बाद पहली बार हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था. वह हेलसिंकी ओलंपिक में साल 1952 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का भी हिस्सा रहे.

यह भी पढ़ें:भारत की मेजबानी में होने वाले 2021 जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप पर अनिश्चितता

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने बयान में कहा, आज तड़के दिग्गज हाफबैक केशव दत्त के निधन के बारे में सुनकर हम सभी को काफी दुख हुआ. वह साल 1948 और 1952 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीमों के एकमात्र जीवित सदस्य थे. आज ऐसा लग रहा है कि एक युग का अंत हो गया.

उन्होंने कहा, हम सब स्वतंत्र भारत के लिए ओलंपिक में उनके यादगार मुकाबलों की शानदार कहानियां सुनते हुए बड़े हुए. उन्होंने देश में हॉकी खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित किया.

उन्होंने कहा, हॉकी इंडिया उनके निधन पर शोक जताता है और महासंघ की ओर से मैं उनके परिवार के प्रति संवेदानाएं जाहिर करता हूं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक जताया.

यह भी पढ़ें:ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कैप्टन बनाए गए मनप्रीत

ममता ने ट्वीट किया, हॉकी जगत ने आज एक वास्तविक महान खिलाड़ी को खो दिया. केशव दत्त के निधन से दुखी हूं. वह 1948 और 1952 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीमों का हिस्सा थे. भारत और बंगाल के चैंपियन. उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं.

भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे दत्त ने साल 1951-1953 और फिर 1957-1958 में मोहन बागान की हॉकी टीम की अगुवाई की.

उनकी मौजूदगी वाली मोहन बागान की टीम ने 10 साल में हॉकी लीग का खिताब छह बार और बेटन कप तीन बार जीता.

उन्हें साल 2019 में मोहन बागान रत्न से नवाजा गया और वह यह सम्मान पाने वाले पहले गैर फुटबॉलर बने.

Last Updated : Jul 7, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details