नई दिल्ली:ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का दो बार हिस्सा रहे केशव दत्त का आयु संबंधित बीमारियों के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 95 साल के थे.
दत्त ने कोलकाता के संतोषपुर में अपने निवास पर मंगलवार देर रात साढ़े बारह बजे अंतिम सांस ली.
दत्त साल 1948 में लंदन खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा थे. जहां भारत ने स्वतंत्रता के बाद पहली बार हॉकी में स्वर्ण पदक जीता था. वह हेलसिंकी ओलंपिक में साल 1952 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का भी हिस्सा रहे.
यह भी पढ़ें:भारत की मेजबानी में होने वाले 2021 जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप पर अनिश्चितता
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम ने बयान में कहा, आज तड़के दिग्गज हाफबैक केशव दत्त के निधन के बारे में सुनकर हम सभी को काफी दुख हुआ. वह साल 1948 और 1952 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीमों के एकमात्र जीवित सदस्य थे. आज ऐसा लग रहा है कि एक युग का अंत हो गया.
उन्होंने कहा, हम सब स्वतंत्र भारत के लिए ओलंपिक में उनके यादगार मुकाबलों की शानदार कहानियां सुनते हुए बड़े हुए. उन्होंने देश में हॉकी खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रेरित किया.