चंडीगढ़: महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को नाजुक हालत में चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बलबीर को शनिवार को उनके घर से पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया, इसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत शुक्रवार शाम को अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी के नाती कबीर ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, "शुक्रवार शाम को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई. अब भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां वह आईसीयू में हैं."
95 वर्ष के बलबीर को पिछले साल श्वसन संबंधी तकलीफ के कारण कई सप्ताह चंडीगढ के पीजीआईएमईआर में बिताने पड़े थे. उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी उनसे मिलने पहुंचे थे.