नई दिल्ली: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का राष्ट्रीय शिविर शनिवार से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में शुरु होगा. 18 दिनों तक चलने वाले इस शिविर के लिए 33 संभावितों को शामिल किया गया है. ये शिविर 31 मार्च को खत्म होगा, जिसके बाद टीम अर्जेटीना जाएगी, जहां उसे 10 और 11 अप्रैल को मुकाबले खेलने है.
साल के अपने पहले दौरे में पी आर श्रीजेश की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ 6-1 से जीत दर्ज की और फिर 1-1 से ड्रा खेला. इसके बाद उसने ग्रेट ब्रिटेन से पहला मैच 1-1 से ड्रा खेलने के बाद अगले मैच में 3-2 से जीत हासिल की थी.
मुख्य कोच ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया के बयान में कहा, ''खिलाड़ियों को अपने परिजनों से मिलने के लिये तीन दिन का अवकाश दिया गया था जिसके बाद वे शनिवार को राष्ट्रीय शिविर में वापसी करेंगे.'' भारत हॉकी प्रो लीग में अपने अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल को ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ करेगा.
संभावित ग्रुप इस प्रकार है :