दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया चलाएगा ऑनलाइन कोचिंग कोर्स - हॉकी इंडिया

यह पहला अवसर है जबकि हॉकी इंडिया ने इच्छुक प्रशिक्षकों को खुले मंच के जरिए आवेदन करने के लिए कहा है. इस ऑनलाइन कोर्स के लिए 60 स्थान ही उपलब्ध हैं.

Hockey India
Hockey India

By

Published : Oct 16, 2020, 1:21 PM IST

नई दिल्ली:हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह देश भर के प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन बेसिक कोचिंग कोर्स संचालित करेगा.

यह पहला अवसर है जबकि हॉकी इंडिया ने इच्छुक प्रशिक्षकों को खुले मंच के जरिए आवेदन करने के लिए कहा है. इस ऑनलाइन कोर्स के लिए 60 स्थान ही उपलब्ध हैं.

हॉकी इंडिया

हॉकी की विज्ञप्ति के अनुसार, "उम्मीद्वारों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. इच्छुक उम्मीद्वारों के लिए न्यूनतम योग्यता उनका जिला, स्कूल या विश्वविद्यालय स्तर की हॉकी टीम के साथ कोचिंग का कम से कम तीन साल का अनुभव या फिर राष्ट्रीय या अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर खेलने का कम से कम तीन साल का अनुभव है."

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बेसिक कोचिंग कोर्स में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीद्वार भविष्य में हॉकी इंडिया के लेवल एक कोचिंग कोर्स में हिस्सा लेने की अर्हता हासिल कर लेंगे.

इस कोर्स का कोई शुल्क नहीं होगा लेकिन हॉकी इंडिया लेवल एक कोचिंग कोर्स करने वाले उम्मीद्वारों को ही आवश्यक प्रमाणपत्र दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details