दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया ने लिया बड़ा फैसला, एक बार फिर स्थगित हुई 2020 राष्ट्रीय चैंपियनशिप - Hockey India

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, "हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों, प्रशंसकों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वार्षिक राष्ट्रीय चैंपियनशिपों को स्थगित करने का फैसला किया है."

Hockey India
Hockey India

By

Published : Apr 14, 2020, 5:14 PM IST

नई दिल्ली:हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 के बाकी बचे विभिन्न वार्षिक वर्गों के टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है.

इन टूर्नामेंटों का कार्यक्रम पहले भी बदला गया था और नए कार्यक्रम के अनुसार इनका आयोजन 29 अप्रैल से शुरू होना था, लेकिन अब उन्हें भी स्थगित कर दिया गया है.

हॉकी इंडिया ने यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाए जाने के बाद लिया है.



प्रधानमंत्री के लॉकडाउन बढ़ाने वाले फैसले के बाद लिया गया ये फैसला

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, " हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, आयोजकों, प्रशंसकों और अधिकारियों सहित सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वार्षिक राष्ट्रीय चैंपियनशिपों को स्थगित करने का फैसला किया है."

उन्होंने कहा, "इन टूर्नामेंटों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है और भारत में कोविड-19 की स्थिति के आधार पर हम नई तिथियों की घोषणा करेंगे."

ये टूर्नामेंट हुए स्थगित

स्थगित की गई प्रतियोगिताओं में 10वीं जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता, रांची, झारखंड (बी और ए डिवीजन), 10वीं जूनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता, चेन्नई, तमिलनाडु (बी और ए डिवीजन), 10वीं सब जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता, हिसार , हरियाणा (बी और ए डिवीजन) है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम
इसके अलावा 10वीं सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता, इम्फाल, मणिपुर ( बी और ए डिवीजन) और 10वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता, गुवाहाटी, असम (बी डिवीजन) भी शामिल है.

पहले भी प्रभावित हो चुके हैं कई टूर्नामेंट

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने प्रो लीग को 17 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है. इसके अलावा एफआईएच प्रो लीग के सीनियर पुरुष टीम के दो मुकाबले, जूनियर पुरुष एशिया कप और सीनियर महिला एशियाई चैंपियनस ट्रॉफी समेत कई हॉकी टूर्नामेंट कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details