दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला 1-1 से ड्रॉ - hockey

हरमनप्रीत सिंह द्वारा 56वें मिनट में किए गए गोल के दम पर भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद मैच 1-1 से ड्रॉ करा लिया.

hockey

By

Published : May 13, 2019, 5:17 PM IST

पर्थ : मैच का पहला गोल किरन अरुनसलाम ने 21वें मिनट में किया था. इस दौरे पर भारत को पांच मैच खेलना है. अब तक भारतीय टीम अजेय है. उसने ऑस्ट्रेलिया-ए को पिछले मैच में 3-0 से हराया था और उससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स टीम पर 2-0 की जीत के साथ दौरे की शुरूआत की थी.

अब भारत को ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के साथ दो मैच खेलने हैं. भारत ने पहले क्वार्टर की शुरुआत में दो अच्छे बचाव किए साथ ही ऑस्ट्रेलिया-ए को मिले दो पेनाल्टी कॉर्नर को भी उसने बचाया.

पहले क्वार्टर का अंत ज्यादा अच्छा नहीं रहा. दूसरे क्वार्टर में मेहमान टीम की परेशानी और बढ़ गई. 21 वें मिनट में किरन ने शानदार गोल कर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी.

हरमनप्रीत सिंह

भारतीय टीम अपने नवनियुक्त कोच ग्राहम रीड की देखरेख में पहली बार खेल रही है. रीड ने अपनी देखरेख में खेले गए तीसरे मैच के बाद कहा,"पहले क्वार्टर में हमारा खेल स्तरीय नहीं रहा. दूसरे, तीसरे और चौथे क्वार्टर में हम लय हासिल करने में सफल रहे. हमारे लिए पेनाल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पाना चिंता का विषय है. हमें इसमें सुधार करना होगा क्योंकि अब हमारा सामना मजबूत टीम से है."

भारतीय टीम को बुधवार को मेजबान देश की राष्ट्रीय टीम से भिड़ना है. ये भारत के लिए काफी अहम मैच होगा क्योंकि रीड की तैयारियों का पता इसी मैच के माध्यम से लगेगा. देखने वाली बात होगी कि भारत अपना विजयक्रम बनाए रख पाता है या नहीं.

रीड ने अगले मैच को लेकर कहा,"हमें बुधवार को बेहतर शुरूआत करनी होगा और सभी क्वार्टर में अच्छा खेलना होगा. कल के अभ्यास में हम मिडफील्ड में अपने तालमेल पर काम करेंगे. हमें सावधान रहना होगा क्योंकि मेजबान टीम काफी मजबूत है."

यह भी पढ़ें- World Cup: ये हैं वो पांच खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच'

एक गोल खान के बाद भारत के डिफेंस ने हालांकि मेजबान टीम को और गोल नहीं करने दिए और उसे रोके रखा. आखिरी क्वार्टर में जब मैच भारत के सामने से जा रहा था तब हरमनप्रीत ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को नेट में डाल भारत को बराबरी दिलाई. बाकी के बचे मिनटों में दोनों टीमें दूसरा गोल नहीं कर पाईं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details