पर्थ : मैच का पहला गोल किरन अरुनसलाम ने 21वें मिनट में किया था. इस दौरे पर भारत को पांच मैच खेलना है. अब तक भारतीय टीम अजेय है. उसने ऑस्ट्रेलिया-ए को पिछले मैच में 3-0 से हराया था और उससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स टीम पर 2-0 की जीत के साथ दौरे की शुरूआत की थी.
अब भारत को ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के साथ दो मैच खेलने हैं. भारत ने पहले क्वार्टर की शुरुआत में दो अच्छे बचाव किए साथ ही ऑस्ट्रेलिया-ए को मिले दो पेनाल्टी कॉर्नर को भी उसने बचाया.
पहले क्वार्टर का अंत ज्यादा अच्छा नहीं रहा. दूसरे क्वार्टर में मेहमान टीम की परेशानी और बढ़ गई. 21 वें मिनट में किरन ने शानदार गोल कर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी.
भारतीय टीम अपने नवनियुक्त कोच ग्राहम रीड की देखरेख में पहली बार खेल रही है. रीड ने अपनी देखरेख में खेले गए तीसरे मैच के बाद कहा,"पहले क्वार्टर में हमारा खेल स्तरीय नहीं रहा. दूसरे, तीसरे और चौथे क्वार्टर में हम लय हासिल करने में सफल रहे. हमारे लिए पेनाल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पाना चिंता का विषय है. हमें इसमें सुधार करना होगा क्योंकि अब हमारा सामना मजबूत टीम से है."