दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय कैम्प के लिए 33 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन - हॉकी इंडिया

हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोचिंग शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. सोमवार से शुरू होने वाला ये शिविर 22 अगस्त तक चलेगा.

Hockey India

By

Published : Sep 2, 2019, 10:25 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:45 AM IST

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के साइ केंद्र में लगने वाले भारतीय महिला टीम के कोचिंग शिविर के लिए रविवार को 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. सोमवार से शुरू होने वाले शिविर के लिए खिलाड़ियों को कोच शोर्ड मारिन को रिपोर्ट करने को कहा गया है. शिविर 22 अगस्त तक चलेगा. इस शिविर के बाद विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय महिला टीम पांच मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी.


कोच शोर्ड मारिन ने कहा, 'टोक्यो में हुए ओलंपिक टेस्ट स्पर्धा में हमारा अनुभव अच्छा रहा था. अब हमारा ध्यान ओलंपिक क्वालीफायर्स पर है. हम इस शिविर का इस्तेमाल लय को बरकरार रखने के लिए करेंगे. हमारी कोशिश होगी की क्वालीफायर्स में जाने से पहले अपने खेल के स्तर को बनाए रखे.'

हॉकी इंडिया का ट्वीट
उन्होंने कहा, 'हमें इंग्लैंड के दौरे पर भी जाना है. इससे हमें मदद मिलेगी क्योंकि मजबूत टीम के खिलाफ खलने से लय बना रहता है और सुधार करने का मौका भी मिलता है.'अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने गुरुवार को घोषणा की थी कि भारतीय महिला टीम एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स के मुकाबलों को घरेलू मैदान पर खेलेगी जिस पर मारिन ने कहा कि इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा.उन्होंने कहा, 'हमारी टीम के कई खिलाड़ियों के लिए ये पहली बार होगा जब वे घरेलू मैदान पर खेलेंगी, इसे लेकर हम काफी रोमांचित है. हमारे लिए परिस्थितियों के बारे में सोचे बिना खेल पर एकाग्रता बनाए रखना जरूरी है.'
भारतीय महिला हॉकी टीम
संभावित खिलाड़ी:गोलकीपर: सविता, रजनी आदिमारपु , बिचु देवी खरिबामडिफेंडर: दीप ग्रेस इक्का, रीना खोखर, सुमन देवी , सुनीता लाकड़ा, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, महिमा चौधरी और निशामिडफील्डर: निक्की प्रधान, मोनिका , नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू, चेतना, रीत, करिश्मा यादव, सोनिका और नमिता टोप्पोफारवर्ड: रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, प्रियंका वानखेड़े और उदिता.
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details