नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने बेंगलुरू के साइ केंद्र में लगने वाले भारतीय महिला टीम के कोचिंग शिविर के लिए रविवार को 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. सोमवार से शुरू होने वाले शिविर के लिए खिलाड़ियों को कोच शोर्ड मारिन को रिपोर्ट करने को कहा गया है. शिविर 22 अगस्त तक चलेगा. इस शिविर के बाद विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय महिला टीम पांच मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी.
हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय कैम्प के लिए 33 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन - हॉकी इंडिया
हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोचिंग शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. सोमवार से शुरू होने वाला ये शिविर 22 अगस्त तक चलेगा.
Hockey India
कोच शोर्ड मारिन ने कहा, 'टोक्यो में हुए ओलंपिक टेस्ट स्पर्धा में हमारा अनुभव अच्छा रहा था. अब हमारा ध्यान ओलंपिक क्वालीफायर्स पर है. हम इस शिविर का इस्तेमाल लय को बरकरार रखने के लिए करेंगे. हमारी कोशिश होगी की क्वालीफायर्स में जाने से पहले अपने खेल के स्तर को बनाए रखे.'
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:45 AM IST