नई दिल्ली: तीन दिवसीय भारतीय हॉकी पुरुष टीम का शिविर कोच ग्राहम रेड द्वारा आयोजित किया जायेगा. टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के फाइनल में मिली जीत के बाद लगने वाले इस शिविर में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को निरंतर बनाये रखने पर ध्यान लगाना चाहेंगे.
रेड ने कहा, "हमने पिछले कुछ महीनों में कुछ अच्छी लय हासिल की है. इस शिविर के लिये आने वाले खिलाड़ी सुधार करना चाहते हैं और टीम के प्रदर्शन के सभी पहलू में सुधार करने को तैयार हैं. इस शिविर में और ज्यादा मौके बनाने और हमारी रक्षात्मक काबिलियत में सुधार करने पर ध्यान दिया जायेगा."
उन्होंने साथ ही कहा कि, "सितंबर में होने वाले बेल्जियम दौरा टीम की एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारियों के लिये काफी अहम होगा.
खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :