दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑफिस आने से पहले 'आरोग्यसेतु ऐप' पर सेल्फ चेकअप करें कर्मी: हॉकी इंडिया - हॉकी इंडिया

हॉकी इंडिया ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि, 'भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से जारी निर्देश के मुताबिक, सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन पर 'आरोग्यसेतु' ऐप तुरंत डाउनलोड करना चाहिए.'

Hockey india
Hockey india

By

Published : May 10, 2020, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के मद्देनजर हॉकी इंडिया ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे कार्यालय आने से पहले 'आरोग्यसेतु' ऐप पर अपने स्वास्थ्य की स्थिति की समीक्षा करें और तभी यात्रा करें जब उनकी स्थिति 'सुरक्षित' या 'कम जोखिम' में हो.

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए हॉकी इंडिया के इस परामर्श को कार्यालय आने वाले सभी कर्मचारियों को मानना होगा.

'आरोग्यसेतु ऐप

भारत में इस बीमारी की चपेटे में 59,000 से ज्यादा लोग आए हैं, जिसमें से 2000 से अधिक की मौत हो गई है. इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन लागू है.

परामर्श में कहा गया, 'भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से जारी निर्देश के मुताबिक, सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन पर 'आरोग्यसेतु' ऐप तुरंत डाउनलोड करना चाहिए.'

भारतीय हॉकी टीम

उन्होंने कहा, "कार्यालय के लिए यात्रा शुरू करने से पहले उन्हें इस ऐप पर अपनी स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए. यात्रा तभी शुरू करनी चाहिए जब ऐप में उनकी स्थिति 'सुरक्षित' या 'कम जोखिम' में हो."

परामर्श में कहा गया, 'अगर ऐप में कर्मचारी की स्थिति 'मध्यम' या 'अधिक जोखिम' की है तो उसे या तो 14 दिनों तक या ऐप पर सुरक्षित या कम जोखिम दिखने तक अकेले रहना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details