दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉकी इंडिया ने दो टीमों को AIPHC टूर्नामेंट से नाम वापस लेने को कहा - HOCKEY NEWS

एचआई ने एक बयान में कहा, हम ने एआईपीएचसी के सचिव को पत्र लिखा है और उनसे पंजाब पुलिस तथा जम्मू एवं कश्मीर पुलिस को भुवनेश्वर में खेले जा रहे टूर्नामेंट से तत्काल बाहर करने को कहा है.

HOCKEY INDIA
HOCKEY INDIA

By

Published : Dec 22, 2019, 9:29 AM IST

नई दिल्ली :हॉकी इंडिया (एचआई) ने अखिल भारतीय पुलिस स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड (एआईपीएचसी) से कहा है कि वे पंजाब पुलिस और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस से 68वें एआईपीएचसी 2019 टूर्नामेंट में से नाम वापस लेने को कहे, जिसका कारण जम्मू के जिलाधीश का आदेश है.

इसी महीने की शुरुआत में एचआई की अनुशासन समिति ने पंजाब पुलिस, जालंधर और जम्मू एवं कश्मीर पुलिस को किसी भी अखिल भारतीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया था जिसका कारण गैरमान्यता प्राप्त सरबत डा भाला हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है.

पंजाब पुलिस नेहरू कप में मैदान पर अपनी विपक्षी टीम से भिड़ गई थी और इसलिए उसे एचआई ने तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया है. यह निलंबन 10 मार्च से चालू होगा जो 9 जून तक चलेगा.

ये भी पढ़े- 22 दिसंबर को होगी AICF की आम बैठक

अदालत के आदेश का पालन करते हुए शनिवार को एचआई ने कहा, "एचआई ने एआईपीएचसी के सचिव को पत्र लिखा है और उनसे पंजाब पुलिस तथा जम्मू एवं कश्मीर पुलिस को भुवनेश्वर में खेले जा रहे टूर्नामेंट में तत्काल प्रभाव से बाहर करने को कहा है.

एचआई ने जिलाधीश द्वारा 12 दिसंबर को दिए गए आदेश के खिलाफ अपील की थी जिसमें इन दोनों टीमों को दिए निलंबन पर स्टे लगा दिया था जिससे इन दोनों टीमों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गई थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details