नई दिल्ली : इंडिया मेंस नेशनल कोचिंग कैंप 8 जुलाई से भारतीय खेल प्राधिकरण बंगलुरु में शुरू होगा और 11 अगस्त को समाप्त होगा. खिलाड़ी 6 सप्ताह के शिविर के लिए कोच ग्राहम रीड को रिपोर्ट करेंगे, जिसके बाद भारतीय टीम 2020 टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए जापान की यात्रा करेगी. 17 अगस्त से शुरू हुआ ये टेस्ट इवेंट भारत, जापान, मलेशिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.
मेंस नेशनल कोचिंग कैंप के लिए हुई 34 खिलाड़ियों की घोषणा - ग्राहम रीड
हॉकी इंडिया ने रविवार को इंडिया मेंस नेशनल कोचिंग कैंप के लिए 34 खिलाड़ियों की घोषणा की.
राष्ट्रीय शिविर के लिए बुलाए गए खिलाड़ी-
गोलकिपर- परत्तु रविन्द्रन श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक और सूरज कारकेरा.
डिफेंडर- हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेन्द्र कुमार, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह खडंगबम, नीलम संदीप सेस, जरमनप्रीत सिंह .
मिडफील्डर्स- मनप्रीत सिंह, सुमित, नीलकांत शर्मा, जसकरन सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आशीष कुमार टोपनो, यशदीप सिवाच, सैयद नियाज रहीम और राज कुमार पाल.
कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'हम एफआईएच पुरुष सीरीज फाइनल में अपने पिछले प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और आपस में कमजोरियों पर चर्चा करेंगे. देखेंगे कि नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफिकेशन से पहले सामूहिक रूप से प्रदर्शन में सुधार कैसे कर सकते है. अगले तीन-चार महीने हमारे महत्वपूर्ण होंगे और हम जो भी करेंगे उसका लक्ष्य खेल के सभी पहलुओं में सुधार करने पर रहेगा.'
कोच ने आगे बताया कि हर खिलाड़ी की परफॉरमेंस को करीब से देखेंगे इसलिए कोई भी टीम में अपनी जगह तय नहीं मानें और उन्होंने 6 हफ्ते के राष्ट्रीय शिविर के दौरान खिलाड़ियों से 100 प्रतिशत प्रतिबद्धता की उम्मीद जताई.