दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शीर्ष टीमों के खिलाफ मुकाबले में अवसर को भुनाना होगा: मनप्रीत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, "दोनों अभ्यास मैच अच्छे थे. पिछले साल हमने कई मुकाबले मिस गए और हमें अब हर मौके को भुनाना होगा. हमारे लिए यह अच्छा है कि हमें ओलंपिक चैपिंयन टीमों के खिलाफ खुद को टेस्ट करने का मौका मिल रहा है."

Have to cash in on opportunities to play matches: Manpreet
Have to cash in on opportunities to play matches: Manpreet

By

Published : Apr 9, 2021, 9:45 PM IST

ब्यूनस आयर्स: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का कहना है कि टीम को बेहतर टीमों के खिलाफ खेलने से मिलने वाले हर मौकों को भुनाना होगा.

भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ इस महीने दो अभ्यास मैच खेले और अब वो ओलंपिक चैंपियन टीम के खिलाफ 10 और 11 अप्रैल को एफआईएच प्रो लीग के मुकाबले खेलेगी.

मनप्रीत ने कहा, "दोनों अभ्यास मैच अच्छे थे. पिछले साल हमने कई मुकाबले मिस गए और हमें अब हर मौके को भुनाना होगा. हमारे लिए यह अच्छा है कि हमें ओलंपिक चैपिंयन टीमों के खिलाफ खुद को टेस्ट करने का मौका मिल रहा है."

मनप्रीत सिंह

हम भाग्यशाली हैं जो इस मुश्किल समय में भी खेल रहे हैं : रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "दोनों अभ्यास मैच में हमने कड़ी चुनौती पेश की और कई अवसर बनाए. लेकिन हमें और गोल करने की जरूरत है. हम इसके लिए मेहनत कर रहे हैं."

भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ पहला अभ्यास मैच 4-3 से जीता था जबकि दूसरा अभ्यास मैच 4-4 से ड्रॉ रहा था.

मनप्रीत ने कहा, "ट्रेनिंग कैंप में हमने काफी मेहनत की और अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वश्रेष्ठ करने की पूरी कोशिश की है. हमारे लिए आने वाले मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण हैं."

उन्होंने कहा, "बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय शिविर में हमारा ध्यान मौकों को गोल में परिवर्तित करने पर केंद्रित रहा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details