नई दिल्ली : ज्ञानेंद्रो निंगोमबाम हॉकी इंडिया में पूर्वोत्तर से आने वाले पहले अध्यक्ष हैं. इसी साल जुलाई में मुश्ताक अहमद के जुलाई में निजी कारणों से इस्तीफा देने के बाद से वो कार्यवाहक अध्यक्ष थे. कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा करने में असमर्थ सदस्य ईकाइयों ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक में भाग लिया.
एचआई के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा, "ज्ञानेंद्रो और मुश्ताक को हॉकी प्रशासन का लंबा अनुभव है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी योग्यता खेल को फायदा पहुंचाएगी। उनकी सलाह देश में खेल को आगे ले जाने के लिए कारगर रहेगी."
ज्ञानेंद्रो को दो साल के लिए अध्यक्ष चुना गया है. वह मणिपुर हॉकी में 2009 से 2014 तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं. वो एक दशक से राज्य की हॉकी से जुड़े हुए हैं. एचआई की 10वीं कांग्रेस का शुक्रवार को आयोजित किया गया है जहां ज्ञानेंद्रो और मुश्ताक ने अपने-अपने कार्यभार संभाले। इसमें घरेलू कैलेंडर की शुरुआत पर भी चर्चा हुई.