दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्राहम रीड होंगे भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अगले कोच - रीड

ग्राहम रीड का भारतीय हॉकी टीम का मुख्य कोच बनना तय है.हॉकी इंडिया और साई अधिकारियों की बैठक में रीड को कोच बनाने का फैसला किया गया.

grahm Reid

By

Published : Mar 28, 2019, 4:48 AM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड का विश्व कप 2022 तक भारतीय पुरूष हॉकी टीम का मुख्य कोच बनना तय है. राष्ट्रीय महासंघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने पिछले तीन महीने से खाली पड़े इस पद को भरने के लिये मंजूरी दे दी है.

बैठक में लिया गया फैसला

हॉकी इंडिया और साई अधिकारियों के बीच बैठक में रीड को कोच बनाने का फैसला किया गया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओलंपियन जय स्टेसी सहित कई अन्य दावेदारों पर प्राथमिकता दी गई.

भारतीय हॉकी टीम

रीड का नाम अंतिम मंजूरी के लिए खेल मंत्रालय के पास भेजा गया है और मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह के आखिर में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

सूत्रों ने मीडिया से कहा, "रीड का अनुबंध 2022 तक हो सकता लेकिन पूर्व की तरह एनएसएफ प्रत्येक टूर्नामेंट के बाद उनके प्रदर्शन की समीक्षा करेगा."

गौरतलब है कि पिछले साल भुवनेश्वर में विश्व कप में टीम के क्वार्टर फाइनल में बाहर होने पर जनवरी में हरेंद्र सिंह की बर्खास्तगी के बाद भारतीय पुरूष टीम के साथ कोई कोच नहीं है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कोच हरेंद्र सिंह


ऑस्ट्रेलिया टीम के भी रह चुके है कोच

रीड ने अपने करियर में 130 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह 1992 बार्सिलोना ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. दिग्गज रिक चार्ल्सवर्थ के शिष्य रीड पांच वर्षों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके सहायक रहे और 2014 में मुख्य कोच बने थे.

वह 2016 रियो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के कोच थे लेकिन टीम के पदक नहीं जीत पाने के कारण उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था. वह 2017 में अपने पूर्व क्लब एम्सटर्डम के मुख्य कोच और नीदरलैंड टीम के सहायक कोच बने थे. उन्होंने हालांकि इस महीने के शुरू में एम्सटर्डम कोच का पद छोड़ दिया था जिसके बाद उनके भारतीय टीम का कोच बनने की अटकलें लगाए जाने लगी थी.

मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इस सप्ताह रीड की नियुक्ति को मंजूरी दे देंगे.

उन्होंने कहा, "खेल मंत्री आम चुनावों के कारण काफी व्यस्त हैं औरमंत्री से चर्चा के बाद खेल सचिव स्तर पर इस संबंध में फैसला किया जा सकता है. लेकिन हमारी तरफ से अब रीड की नियुक्ति महज एक औपचारिकता है क्योंकि हम हमेशा इस मामले में राष्ट्रीय खेल महासंघ और साइ की सिफारिशों को स्वीकार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details