नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता ने कहा है कि टीम का लक्ष्य अगले दो साल में एफआईएच रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचना है. भारतीय टीम ने पिछले साल एफआईएच सीरीज फाइनल्स और एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स में बेहतरीन जीत दर्ज की थी. अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर पर है.
सविता ने कहा, " निश्चित रूप से पिछले तीन-चार वर्षों में हम एक टीम के रूप में विकसित हुए हैं और हमने सभी चीजों को कवर किया है. हमने दुनिया भर के कुछ बेहतरीन कोचों के साथ काम किया है और इसलिए हम हाल के दिनों में शीर्ष टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम रहे हैं."
उन्होंने कहा, " हॉकी इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के निरंतर समर्थन के साथ निश्चित रूप से हमारे पास अगले दो वर्षों में एफआईएच रैंकिंग के शीर्ष पांच में पहुंचने की क्षमता है."