दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम को ओलंपिक पदक दिलाने में मदद करना लक्ष्य : भारतीय महिला हॉकी डिफेंडर रीना खोखर - ओलंपिक

भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर रीना खोखर ने कहा, "मैंने अभी तक के अपने छोट से करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और चोटों से भी परेशान रही हूं. मैं अब हालांकि पूरी तरह से फिट हूं और मुझे अपने खेल के बारे में अच्छा महसूस हो रहा है."

Goal is to help team win medal in Tokyo, says Reena Khokhar
Goal is to help team win medal in Tokyo, says Reena Khokhar

By

Published : Nov 2, 2020, 9:42 AM IST

बेंगलुरू: भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर रीना खोखर ने कहा है कि आने वाले महीने उनके करियर में काफी अहम होंगे क्योंकि उनका मकसद ओलंपिक टीम में जगह बनाना और फिर टीम को ओलंपिक पदक दिलाना है. खोखर भारतीय टीम के लिए अभी तक 45 मैच खेल चुकी हैं.

ये भी पढ़े:हॉकी में डिफेंडर्स चैंपियनशिप जिताते हैं जबकि फॉरवर्ड मैच जिताते हैं : मोहम्मद रियाज

उन्होंने कहा, "मैंने अभी तक के अपने छोट से करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और चोटों से भी परेशान रही हूं. मैं अब हालांकि पूरी तरह से फिट हूं और मुझे अपने खेल के बारे में अच्छा महसूस हो रहा है. मैं इस अतिरिक्त साल का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर सुधार करना चाहती हूं."

उन्होंने कहा, "मेरा पहला लक्ष्य ओलंपिक टीम में जगह बनाना है और फिर टीम को टोक्यो में पदक दिलाना है. अगले कुछ महीने मेरे करियर में काफी अहम रहने वाले हैं और मुझे इनका अच्छा उपयोग करना होगा."

खोखर ने कहा कि FIH ओलंपिक क्वालीफायर अभी तक उनका सबसे अच्छा टूर्नामेंट रहा है.

डिफेंडर ने कहा, "FIH ओलंपिक क्वालीफायर-2019 में जब हमने अमेरिका को हराया था उसके बाद जो हमारा स्वागत हुआ था वो अतुल्नीय था. हमें घर के दर्शकों से जो समर्थन मिला थो वो शानदार था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details