डुसेलडोर्फ: करीब छह महीने तक स्थगित रहने के बाद एफआईएच हॉकी प्रो लीग की मंगलवार से शुरुआत हो गई, जहां जर्मनी की महिला और बेल्जियम की पुरुष हॉकी टीमों ने अपने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की. जर्मनी की महिला टीम ने बेल्जियम को 2-0 से मात दी. जर्मनी के लिए नाओमी हेइन और लीना मिशील ने गोल किए.
पुरुष वर्ग के मैच में मौजूदा विश्व चैंपियन बेल्जियम ने जर्मनी की टीम को 6-1 से करारी मात दी.
बेल्जियम के लिए अलेक्जेंडर हेंड्रिक, विलियम गिस्लेन और निकोलस डी केर्पेल ने पहले हाफ में गोल किए.
दूसरे हाफ में एंटोनी किना और लोइक लुइपर्ट ने गोल किए. जर्मनी के लिए एकमात्र गोल लुका वाइंडफेडर ने गोल किया.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम अगले साल 10 और 11 अप्रैल को अर्जेटीना से खिलाफ घर से बाहर होने वाले मुकाबले से एफआईएच प्रो लीग में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
अर्जेटीना से खेलने के बाद भारतीय टीम आठ और नौ मई को ग्रेट ब्रिटेन से और 12 तथा 13 मई को स्पेन से भिड़ेगी. भारतीय टीम दोनों मुकाबले घर से बाहर खेलेगी. इसके बाद वो 18 और 19 मई को जर्मनी का दौरा करेगी और फिर स्वदेश लौट आएगी, जहां वो 29 और 30 मई को न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी.