डुसेलडोर्फ: रानी रामपाल ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए यह दौरा महत्पवूर्ण अभ्यास मैच की तरह होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम को विश्व की नंबर-3 टीम जर्मनी के साथ शनिवार से चार मैच खेलने हैं। अर्जेटीना दौरे के बाद यह महिला टीम का दूसरा दौरा है.
जर्मनी दौरे में टीम के कौशल का असली टेस्ट होगा : रानी रामपाल - Indian women's hockey team
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का कहना है कि जर्मनी दौरे में टीम की फिटनेस और कौशल का असली टेस्ट होगा.
captain Rani Rampal
26 वर्षीय रानी ने कहा, "अर्जेंटीना दौरे को देखते दुए जर्मनी का दौरा एक अलग तरह का अनुभव होगा. इसमें हमारी फिटनेस और कौशल का टेस्ट होगा जो एक टीम के रुप में हमें चाहिए था."
उन्होंने कहा, "ये दौरा हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा. हमें लगातार मैच खेलने हैं लेकिन मुझे लगता है कि टीम सभी चुनौती के लिए तैयार है. जर्मनी जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ खेलना वास्तव में हमें ओलंपिक खेलों के लिए हमारी तैयारियों में मददगार साबित होगा."