भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुनीता चंद्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. दिवंगत चंद्रा के बेटे गौरव चंद्रा ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि सुनीता चंद्रा का सोमवार सुबह राजधानी के गुलमोहर क्षेत्र में स्थित आवास पर निधन हो गया. वो कुछ समय से वृद्धावस्था की समस्याओं से जूझ रही थीं.
चंद्रा के परिवार में उनके पति पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यतीश चंद्रा और दो बेटे हैं. उनके एक बेटे गौरव चंद्रा पत्रकार हैं.
निधन पर मुख्यमंत्री ने कहा