नई दिल्ली:पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और कोच एमके कौशिक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिवार के अनुसार 1980 मॉस्को ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य 66 साल के कौशिक के आक्सीजन स्तर में लगातार बदलाव हो रहा है.
उनके बेटे अहसन ने पीटीआई से कहा, "वह कोविड-19 से पीड़ित है और उन्हें यहां शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
उन्होंने कहा, "सबसे पहले 17 अप्रैल को उनके अंदर लक्षण दिखे थे लेकिन आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आए. इसके बाद 24 अप्रैल को हमने उनकी छाती का सीटी स्कैन कराया और कोविड के कारण निमोनिया का पता चला."