दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक टीम में जगह बनाना पहला लक्ष्य : दिलप्रीत सिंह - ओलंपिक

दिलप्रीत ने कहा, ''ओलंपिक के 2021 तक स्थगित होने से युवाओं के पास अपना जौहर दिखाने और भारतीय ओलंपिक टीम में अपनी जगह बनाने का अच्छा मौका सामने आया है. युवाओं के लिए यह एक अहम चरण है क्योंकि ऐसे मौके हर रोज नहीं आते हैं.''

Dilpreet Singh
Dilpreet Singh

By

Published : Oct 20, 2020, 5:14 PM IST

बेंगलुरू: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह ने कहा है कि यह चरण, जहां टीम टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही है, युवाओं के लिए बहुत अहम है.

दिलप्रीत ने कहा, ''ओलंपिक के 2021 तक स्थगित होने से युवाओं के पास अपना जौहर दिखाने और भारतीय ओलंपिक टीम में अपनी जगह बनाने का अच्छा मौका सामने आया है. युवाओं के लिए यह एक अहम चरण है क्योंकि ऐसे मौके हर रोज नहीं आते हैं.''

दिलप्रीत सिंह

उन्होंने कहा, ''किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक में खेलना एक सपना होता है और अगले कुछ महीनों में अपने इस सपने को पूरा करने का हम सबके पास यह एक बढ़िया अवसर है.''

बताते चलें कि, 20 वर्षीय दिलप्रीत सिंह चैंपियंस ट्रॉफी 2018 में रजत पदक जीतने और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना उनका एकमात्र लक्ष्य है.

भारतीय हॉकी टीम

दिलप्रीत ने कहा, ''अगले कुछ महीनों का उपयोग करने को लेकर मैं प्रतिबद्ध हूं. मैं अपने खेल को और बेहतर बनाना चाहता हूं ताकि मैं भारतीय ओलंपिक टीम में अपनी जगह बना सकूं. इस साल की शुरुआत में एफआईएच प्रो लीग में सीनियर टीम में वापस आना शानदार था.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details