बेंगलुरू: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह ने कहा है कि यह चरण, जहां टीम टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही है, युवाओं के लिए बहुत अहम है.
दिलप्रीत ने कहा, ''ओलंपिक के 2021 तक स्थगित होने से युवाओं के पास अपना जौहर दिखाने और भारतीय ओलंपिक टीम में अपनी जगह बनाने का अच्छा मौका सामने आया है. युवाओं के लिए यह एक अहम चरण है क्योंकि ऐसे मौके हर रोज नहीं आते हैं.''
उन्होंने कहा, ''किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक में खेलना एक सपना होता है और अगले कुछ महीनों में अपने इस सपने को पूरा करने का हम सबके पास यह एक बढ़िया अवसर है.''