दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIH प्रो लीग से ओलंपिक की तैयारियों में मिलेगी मदद : रूपिंदर पाल सिंह - olympics

हॉकी खिलाड़ी रूपिंदर पाल सिंह ने कहा है कि एफआईएच प्रो लीग से भारतीय टीम को ओलंपिक की तैयारियों के लिए मदद मिल सकती है.

FIH Rupernder pal singh

By

Published : Nov 7, 2019, 6:43 PM IST

दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने कहा है कि एफआईएच प्रो लीग से भारतीय टीम को ओलंपिक की तैयारियों के लिए मदद मिल सकती है. भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों ने हाल में क्रमश: रूस और अमेरिका को हराकर अगले साल जापान में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है.

रूपिंदर पाल सिंह

कलिंगा स्टेडियम में शनिवार को खेले गए दो चरण के ओलम्पिक क्वालीफायर में भारत ने रूस को एग्रीगेट स्कोर 11-3 से मात दे टोक्यो का टिकट कटाया.

रूपिंदर ने उस मैच में 49वें और 58वें मिनट में दो गोल किए थे. रूपिंदर काफी समय बाद टीम में लौटे हैं.

रूपिंदर ने कहा, "पिछले साल कुछ टूर्नामेंटों से दूर रहने के बाद वापस भारतीय टीम से जुड़ना काफी शानदार अनुभव है. मैं अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर प्रतिबद्ध था और यह सुनिश्चित करना चाहता था कि हम टोक्यो ओलंपिक-2020 में अपनी जगह बनाएं."

28 वर्षीय डिफेंडर रूपिंदर अगले साल की शुरुआत में पहली बार एफआईएच प्रो लीग में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि यह लीग उनकी टीम के लिए अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा.

रूपिंदर ने कहा, "एफआईएच प्रो लीग पहले संस्करण में काफी सफल रहा था और हम अगले साल इसका हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. ये मैच हमारे लिए खुद को परखने का अच्छा मौका होगा, खासकर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ."

उन्होंने कहा, "हमारा मकसद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना था और अब हम इसे हासिल कर चुके हैं. अब यह समय ओलंपिक खेलों के लिए अपनी तैयारियों पर ध्यान लगाने का है."

रूपिंदर ने आगे कहा, "ओलंपिक की तैयारियों के लिए हमारे पास नौ महीने का समय बचा है और हम अब एफआईएच प्रो लीग में खेलने जा रहे हैं. इससे हमें ओलंपिक की तैयारियों में मदद मिलेगी. हम यह जानने में सक्षम में हो पाएंगे कि हम टॉप टीमों के खिलाफ कहां खड़े हैं. हमारे पास अपने खेल में सुधार करने और अपनी गलतियों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details