दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIH प्रो लीग : भारत ने पेनल्टी शूट आउट में ऑस्ट्रेलिया को हराया - भारतीय पुरुष हॉकी

इस जीत से भारत को बोनस अंक हासिल हुआ है. प्रो लीग के नियमों के अनुसार, निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है और शूट आउट में जीतने वाली टीम को बोनस अंक मिलता है.

INDIA vs AUSTRALIA
INDIA vs AUSTRALIA

By

Published : Feb 23, 2020, 2:11 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:15 AM IST

भुवनेश्वर: मेजबान भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए FIH प्रो हॉकी लीग के मैच में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूट आउट में 3-1 से हरा दिया है. भारत को वर्ल्ड नंबर-2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में करीबी मुकाबले में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर थी. इसके बाद मुकाबला शूटआउट में चला गया, जहां मेजबान टीम ने रोमांचक जीत दर्ज कर ली.

देखिए वीडियो

इस जीत से भारत को बोनस अंक हासिल हुआ है. प्रो लीग के नियमों के अनुसार, निर्धारित समय तक स्कोर बराबर रहने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है और शूट आउट में जीतने वाली टीम को बोनस अंक मिलता है.

भारतीय खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो हाकी लीग में अब तक छह मुकाबले खेले हैं और अब वो दो जीत, दो ड्रॉ और दो हार के साथ 10 अंक लेकर चौथे नंबर पर है. भारतीय टीम अब एफआईएच प्रो हॉकी लीग में अपना अगला मैच 25 और 26 अप्रैल को जर्मनी के खिलाफ खेलेगी.

भारतीय खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

भारतीय टीम को इसके बाद ब्रिटेन से दो और तीन मई को अपने अगले मैच खेलने हैं. इसके बाद वो 23 और 24 मई को यहां न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी और फिर अर्जेटीना का दौरा करेगी, जहां उसे 5 और 6 जून को मेजबान टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरना है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details