भुवनेश्वर: दक्षिण अफ्रीका ने FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में गुरुवार को यहां क्लासीफिकेशन मैच में एक समय एशियाई हॉकी में अग्रणी रहे पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हराया और अब नौवें और 10वें स्थान के लिये उसका मुकाबला कोरिया से होगा.
दक्षिण अफ्रीका पहले दो क्वार्टर के बाद दो गोल से पीछे चल रहा था लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की.
पाकिस्तान की तरफ से अबुजार (पांचवें), अब्दुल शाहिद (25वें) और अब्दुल रहमान (37वें मिनट) ने मैदानी गोल किये. दक्षिण अफ्रीका ने सेंजविसिले (32वें) और गाइ मोर्गन (37वें मिनट) के पेनल्टी कार्नर पर किये गये गोल से शानदार वापसी की जबकि इदरीस अब्दुल्ला ने 38वें मिनट में बराबरी का गोल दागा. दोनों टीम नियमित समय तक 3-3 से बराबरी पर थी.
एक अन्य क्लासीफिकेशन मैच में कोरिया ने पोलैंड को 3-2 से पराजित किया. पाकिस्तान अब 11वें और 12वें स्थान के लिये पोलैंड से भिड़ेगा.
ये भी पढ़ें- जूनियर हॉकी विश्व कप: जर्मनी, अर्जेंटीना और फ्रांस सेमीफाइनल में
कोरिया की तरफ से जिनयंग होंग (12वें मिनट) ने पहला गोल किया जिसके बाद किम ह्यूनवू (27वें और 33वें मिनट) ने दो गोल दागे.