एंटवर्प: बेल्जियम महिला हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबले में अमेरिका को 3-0 से हरा दिया. बेल्जियम की महिला टीम ने अमेरिका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. बेल्जियम की टीम की 2020-21 के सीजन में यह दूसरी जीत है और टीम तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि अमेरिका की टीम निचले स्थान पर है.
दोनों टीमें पहले क्वार्टर में गोल नहीं कर सकीं लेकिन दूसरे क्वार्टर के शुरूआत में बेल्जियम की ओर से रे एबी ने 17वें मिनट में मैदानी गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे क्वार्टर के खत्म होने तक बेल्जियम ने इस बढ़त को बनाए रखा.
तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम को पेनल्टी कार्नर हासिल हुआ जिसका फायदा उठाते हुए डुक्वेस्ने तिपहेने ने 33वें मिनट में इसे गोल में बदला और स्कोर 2-0 कर दिया. तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम को दो बार पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम एक बार मौके को भुना नहीं सकी.
चौथे क्वार्टर में मैच के 48वें मिनट में अमेरिका की मगादान अमांदा को रेफरी से यलो कार्ड मिला. इस बीच, मैच के 58वें मिनट में एबी ने एक और गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई. निर्धारित समय तक अमेरिका बराबरी हासिल नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा.