नई दिल्ली:भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को एफआईएच ने साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है. पिछले साल जून में मनप्रीत ने अपनी कप्तानी में एफआईएच पुरुष हॉकी सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी.
उन्हीं की कप्तानी में भारत ने बीते साल नवंबर में ओलम्पिक क्वालीफायर में रूस को हरा टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल किया था.
इस अवार्ड की रेस में मनप्रीत ने विश्व चैम्पियन बेल्जिमय के विक्टर वेगनेज और आर्थर वान डोरेन, ऑस्ट्रेलिया के एरान जालेव्स्की और एडी ओकेंडेन के अलावा अर्जेटीना के लुकास विला को पीछे छोड़ा है.
एक बयान में मनप्रीत ने कहा, "मैं यह अवार्ड जीतकर काफी खुश हूं और मैं इसे अपनी टीम को समर्पित करना चाहता हूं. साथ ही मैं अपने शुभचिंतकों और हॉकी प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. भारतीय हॉकी को इतना समर्थन मिल रहा है यह देखकर अच्छा लगा."
इस उपलब्धि के लिए हॉकी इंडिया ने मनप्रीत को बधाई दी है.
इससे पहले एफआईएच ने भारत के विवेक सागर और लालरेमसियामी को 2019 अंतरराष्ट्रीय स्थर का राइजिंग स्टार ऑफ द इयर चुना था. जिसके बाद से देश में उनके प्रशंसकों में खासा खुशी का मोहौल था.
जिसके बाद विवेक ने कहा, "मुझे लगता है कि शीर्ष स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बेहतर एहसास कुछ नहीं हो सकता। जब मैं युवा था तब मैं बैड़मिंटन और शतरंज में ज्यादा रुचि लेता था, लेकिन चीजें बदलीं और मैं धीरे-धीरे हॉकी की तरफ आया। मैंने अभी तक जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिए मैं अपने परिवार, प्रशिक्षकों, दोस्तों का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, सभी का योगदान काफी है।"
उन्होंने कहा, "यह अवार्ड बहुत बड़ा सम्मान है और मैं सिर्फ इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं लगातार कड़ी मेहनत कर सकूं, अपना फोकस बनाए रख सकूं और देश को गौरवान्वित कर सकूं।"विवेक ने हाल ही में एफआईएच प्रो लीग में बेल्जियम के खिलाफ नौ फरवरी को खेले गए दूसरे मैच में पहला गोल किया था, जिससे उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर उठा है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अपने बेसिक्स को सही रखने पर फोकस किया है। बार-बार आगे जाने का मौका मिलता है, इसलिए मैंने पहला गोल करने का मौका पूरी तरह से भुना लिया। मुझे लगता है कि पूरे मैच के दौरान हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उन्हें तब्दील नहीं कर सके। निजी तौर पर मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैं अपना स्वाभाविक खेल खेल रहा था।"