बेंगलुरु: भारतीय हॉकी टीम 1 और 2 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए बैक-टू-बैक मैच खेलेगी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम रूस से और भारतीय महिला हॉकी टीम यूएसए से भिड़ेगी. इस बारे में कप्तान मनप्रीत सिंह ने इटीवी भारत से खास बातचीत की.
मनप्रीत सिंह ने ओलंपिक क्वालिफायर के बारे में कहा, 'हमारा पूरा ध्यान रूस के खिलाफ होने वाले क्वालीफाईंग मैचों को जीतने पर है. हम उनको कम नहीं आंक सकते क्योंकि वे भी ओलंपिक में क्वालीफाई करना चाहती हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस इवेंट में क्वालीफाई करने के बाद हमारा लक्ष्स होगा कि हम अपने खेल में और सुधार लाएं. हम अगले साल प्रो हॉकी लीग खेलने वाले हैं. इस लीग में हम अच्छी टीमों के खिलाफ खेलेंगे और इससे हमें आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी. हॉकी लीग से हम कई चीजें सीख सकते है जो ओलंपिक की तैयारी करने में मदद हमारी मदद करेंगी.'