भुवनेश्वर: भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर ओडिशा में रूस के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये मैच 1 और 2 नवंबर को कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं.
भारतीय हॉकी के मुख्य कोच ग्राहम रीड के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत मुख्य कोच ग्राहम रीड ने आगे कहा, " ओलम्पिक में काफी मुश्किल हॉकी का गेम देखने को मिलता है. हर टीम चार सालों तक इसकी तैयारी करती है, इसलिए ये काफी मुश्किल होता है. ऐसे में हमे टीम की परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए हर प्रयास करना पड़ेगा."
विजेता टीम का फैसला इन नियमों के आधार पर होगा-
- टीमों को दोनों मैचों में जमा किए गए अंकों के अनुसार रैंक दिया जाएगा (प्रत्येक मैच के लिए, विजेता को 3 अंक दिए जाते हैं, ड्रॉ की स्थिति में प्रत्येक टीम को 1 अंक).
- अगर दोनों टीमों के अंक बराबर होंगे तो टीमों को उनके गोल के अंतर के अनुसार रखा जाएगा. लेकिन अगर समानता अभी भी बनी हुई है तो विजेता पाने के लिए एक शूट आउट खेला जाएगा.
टीम-
पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लकड़ा, सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, मनप्रीत सिंह (कप्तान), नीलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, ललित कुमार उपाध्याय, एसवी सुनील (उप-कप्तान), मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह.