दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE: ओलंपिक क्वालिफायर से पहले बेल्जियम दौरा अहम: मनप्रीत सिंह - मनप्रीत सिंह

26 सितंबर से होने वाले बेल्जियम दौरे से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का मनना है कि बेल्जियम के खिलाफ खेलने से हमें काफी कुछ सिखने को मिलेगा और हमारे खेल को भी सुधारने में मदद मिलेगी.

मनप्रीत सिंह

By

Published : Sep 25, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:26 AM IST

बेंगलुरु: 20 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम मनप्रीत सिंह की अगुआई में 26 सितंबर से तीन अक्टूबर तक बेल्जियम दौरा करेगी. एक हफ्ते के इस दौरे पर भारतीय टीम बेल्जियम के खिलाफ तीन मैच और स्पेन के खिलाफ दो मैच खेलेगी. इस दौरे के बारे में कप्तान मनप्रीत सिंह ने इटीवी भारत से खास बातचीत की.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का मनना है कि नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पहले बेल्जियम दौरा टीम के लिए लिटमस टेस्ट का काम करेगा.


बेल्जियम की टीम के साथ खेलने हमारे लिए फायदेमंद
इटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा, 'ये बेल्जियम दौरा हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड रैंकिग में दूसरे नंबर पर काबिज बेल्जियम की टीम काफी मजबूत है. ऐसी टीम के खिलाफ खेलने से हमें काफी कुछ सिखने को मिलेगा और हमारे खेल को भी सुधारने में मदद मिलेगी.'

उन्होंने आगे कहा, हम इस टूर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे और हम जितनी भी चीजें अभ्यास सत्र के दौरान सीख रहे हैं, उसे खेल के दौरान लागू करें.

वीडियो

आपको बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर में निचले क्रम के रूस के खिलाफ खेलेगी. पुरुषों की टीम 1 नवंबर और 2 नवंबर को भुवनेश्वर में रूस के खिलाफ टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए बैक-टू-बैक मैच खेलेगी.

रूस को कम नहीं आंक सकते
इस बारे में बात करते हुए मनप्रीत सिंह ने कहा, 'फिलहाल हमारा पूरा ध्यान रूस के खिलाफ होने वाले क्वालीफाईंग मैचों को जीतने पर है. हम उनको कम नहीं आंक सकते क्योंकि वे भी ओलंपिक में क्वालीफाई करना चाहती हैं.'
26 सितंबर से शुरू होने वाले बेल्जियम दौरा के लिए फॉरवर्ड ललित उपाध्याय और ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह की टीम में वापसी कर रहे हैं. ललित उपाध्याय ने भुवनेश्वर में पुरुष वर्ल्ड कप खेलने के बाद टीम में वापसी की है, जबकि रूपिंदर इस साल के शुरू में ओलंपिक परीक्षण स्पर्धा में नहीं खेले थे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details