दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना पॉजिटिव हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - मनदीप सिंह

साई ने जानकारी दी कि मनदीप सिंह को खून में ऑक्सीजन का लेवल गिरने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

Mandeep Singh
Mandeep Singh

By

Published : Aug 11, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव पाए गए भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड मनदीप सिंह को खून में ऑक्सीजन का लेवल गिरने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

20 अगस्त से शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर के लिए बेंगलुरू पहुंचने पर मनदीप और पांच अन्य भारतीय खिलाड़ियों को पिछले हफ्ते कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था. इन पांच खिलाड़ियों में कप्तान मनप्रीत सिंह, डिफेंडर सुरेंदर कुमार और जसकरण सिंह, ड्रैगफ्लिकर वरुण कुमार और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक शामिल हैं.

मनदीप सिंह

साई ने बयान में कहा, '10 अगस्त (सोमवार) की रात को जांच के दौरान पता चला कि मनदीप सिंह के खून में ऑक्सीजन का लेवल सामान्य से कम है जो इस बात का संकेत है कि वो कोविड के मामूली स्तर से औसत स्तर की ओर बढ़ रहे हैं.'

बयान के अनुसार, 'परिसर में मौजूद साई अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एहतियाती कदम के तौर पर उन्हें एसएस स्पर्श मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.'

कोरोना पॉजिटिव पाए गए हॉकी खिलाड़ी

25 साल के मनदीप ने भारत के लिए अब तक 129 मैचों में 60 गोल दागे हैं. वो 2018 में एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.

साई के अनुसार एक महीने के ब्रेक के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से बेंगलुरु पहुंचने के दौरान खिलाड़ी इस संक्रमण का शिकार हुए. साई ने बताया कि खिलाड़ियों की दिन में चार बार जांच की जा रही है. भारत में अब तक इस वायरस से 22 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

साई

बता दें कि सभी खिलाड़ियों का रैपिड टेस्ट नेगेटिव पाया गया था. लेकिन मनप्रीत और सुरेंद्र में बाद में कुछ कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए तो उन्हें और उनके साथ यात्रा करने वाले अन्य 10 खिलाड़ियों के साथ गुरुवार का आरटी- पीसीआर परीक्षण कराया गया जिसमें ये चार कोविड-19 पॉजिटिव निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details