डोंगहे (दक्षिण कोरिया):यहां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही भारतीय महिला हॉकी टीम की एक सदस्य COVID पॉजिटिव पाई गईं हैं. जिसके चलते बुधवार को मेजबान और गत चैंपियन कोरिया के खिलाफ भारत का मैच रद्द कर दिया गया है.
इस मामले पर एशियाई हॉकी महासंघ का बयान आना बाकी है, हॉकी इंडिया के एक सूत्र ने पुष्टि की कि एक खिलाड़ी के कोविड पॉजिटिव आने के बाद AHF के बयान का इंतजार है जिससे इस बार के लिए भारत की भागीदारी भी खत्म कर दी सकती है.
ये भी पढ़ें-एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय महिला हॉकी टीम ने थाईलैंड को 13-0 से हराया
सूत्र ने पीटीआई से कहा, हां, एक खिलाड़ी का टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए कोरिया के खिलाफ आज का मैच रद्द कर दिया गया है. AHF इस मामले में आगे बयान देगा.