दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19: जून तक भारत में सभी हॉकी टूर्नामेंट स्थगित -  हॉकी टूर्नामेंट news

हॉकी के कई टूर्नामेंट को कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया हैं. हॉकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आर के श्रीवास्तव ने टॉप्स के सीईओ राजेश राजागोपालन को भेजे पत्र में लिखा, “इन टूर्नामेंटों की नई तारीखें तय होते ही भारतीय खेल प्राधिकरण को सूचना दे दी जाएगी.”

Field Hockey
Field Hockey

By

Published : Apr 8, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 11:40 AM IST

नई दिल्ली: एफआईएच प्रो लीग के सीनियर पुरुष टीम के दो मुकाबले, जूनियर पुरुष एशिया कप और सीनियर महिला एशियाई चैंपियनस ट्रॉफी समेत कई हॉकी टूर्नामेंट कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए हैं.

टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ राजेश राजागोपालन को भेजे पत्र में हॉकी इंडिया ने इसकी जानकारी दी.

हॉकी इंडिया

जूनियर महिला एशिया कप (6 से 12 अप्रैल, काकामिगाहारा, जापान), सीनियर महिला टीम का जर्मनी और नीदरलैंड दौरा (11 से 27 अप्रैल), पुरुष टीम के जर्मनी और इंग्लैंड के खिलाफ प्रो लीग के मैच (24 अप्रैल से 5 मई) जूनियर पुरुष एशिया कप (4 से 12 जून, ढाका), महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (14 से 21 जून, कोरिया) और यूसीडी अंडर-23 छह देशों का जूनियर महिला टूर्नामेंट (14 से 27 जून, डबलिन) पर इस महामारी का असर पड़ा है.

हॉकी इंडिया के मुताबिक, ये टूर्नामेंट जूट 2020 तक चलने थे.

हॉकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आर के श्रीवास्तव ने पत्र में लिखा, “इन टूर्नामेंटों की नई तारीखें तय होते ही भारतीय खेल प्राधिकरण को सूचना दे दी जाएगी.”

हॉकी

उन्होंने कहा, “टूर्नामेंटों के सालाना कैलेंडर के लिए स्वीकृत बजट नया शेड्यूल तय होने के बाद विदेश दौरों और टूर्नामेंटों पर खर्च किया जाएगा.”

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हॉकी इंडिया ने दान किए 1 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि हॉकी इंडिया ने प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 75 लाख रुपये और दान में दिए, जिससे उसका कुल योगदान एक करोड़ रुपये का हो गया है. हॉकी इंडिया ने इससे पहले एक अप्रैल को 25 लाख रुपये दान में दिए थे.

हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने 75 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया. हॉकी इंडिया अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बयान में कहा, “इस संकट को देखते हुए यह समय की जरूरत है और भारत सरकार के साथ एकजुट होने का समय है जो कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सबकुछ कर रहे हैं.”

प्रधानमंत्री केयर्स कोष

भारत की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 4789 के तक पहुंच गया. इस महामारी से अब तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है.

आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, अब तक 353 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि देश में अब तक एक लाख 10 हजार के करीब लोगों की जांच हुई है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details