नई दिल्ली: एफआईएच प्रो लीग के सीनियर पुरुष टीम के दो मुकाबले, जूनियर पुरुष एशिया कप और सीनियर महिला एशियाई चैंपियनस ट्रॉफी समेत कई हॉकी टूर्नामेंट कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए हैं.
टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ राजेश राजागोपालन को भेजे पत्र में हॉकी इंडिया ने इसकी जानकारी दी.
जूनियर महिला एशिया कप (6 से 12 अप्रैल, काकामिगाहारा, जापान), सीनियर महिला टीम का जर्मनी और नीदरलैंड दौरा (11 से 27 अप्रैल), पुरुष टीम के जर्मनी और इंग्लैंड के खिलाफ प्रो लीग के मैच (24 अप्रैल से 5 मई) जूनियर पुरुष एशिया कप (4 से 12 जून, ढाका), महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (14 से 21 जून, कोरिया) और यूसीडी अंडर-23 छह देशों का जूनियर महिला टूर्नामेंट (14 से 27 जून, डबलिन) पर इस महामारी का असर पड़ा है.
हॉकी इंडिया के मुताबिक, ये टूर्नामेंट जूट 2020 तक चलने थे.
हॉकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक आर के श्रीवास्तव ने पत्र में लिखा, “इन टूर्नामेंटों की नई तारीखें तय होते ही भारतीय खेल प्राधिकरण को सूचना दे दी जाएगी.”
उन्होंने कहा, “टूर्नामेंटों के सालाना कैलेंडर के लिए स्वीकृत बजट नया शेड्यूल तय होने के बाद विदेश दौरों और टूर्नामेंटों पर खर्च किया जाएगा.”