अमृतसर:भारतीय हॉकी खिलाड़ी और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल टीम के सदस्य शमशेर सिंह के घर पर मैच के दौरान उनका पूरा परिवार एकत्रित था. वहीं उनके परिवार के साथ उनके जश्न का साथी ईटीवी भारत भी बना.
मैच के दौरान उनके परिवार का जश्न का माहौल कैमरे में कैद हुआ.
बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना दावा ठोंक दिया है. उन्होंने ओआई स्टेडियम में जर्मन टीम का सामना करते हुए 5-4 से जीत हासिल की.
इससे पहले इस मुकाबले के दूसरे ही मिनट में जर्मन खिलाड़ी तिमुर ने गोल कर जर्मनी को 1-0 से बढ़त दिला दी थी.
पहले क्वार्टर के अंत तक जर्मनी की टीम ने 1-0 की बढ़त बनाकर रखी हुई थी जिसके बाद दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में सिमरनजीत सिंह को मिला एक शानदार पास जो उन्होंने गोल में तब्दील किया. इस गोल के साथ भारत और जर्मनी 1-1 से बराबर हो गए थे.
दूसरे क्वार्टर के 24वें मिनट में जर्मन टीम के बेन्डिक्ट ने गोल कर पहले अपनी टीम को 2-1 से आगे किया जिसके बाद 25वें मिनट पर निक्लस ने एक और गोल कर जर्मन टीम को 3-1 से आगे कर दिया.