दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जूनियर हॉकी विश्व कप में कनाडा 13वें और अमेरिका 15वें स्थान पर रहा - Junior Men's Hockey World Cup

कनाडा ने शनिवार को यहां एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के वर्गीकरण मैच में चिली को 2-1 से हराकर शनिवार को 13वां स्थान हासिल किया.

junior hockey World Cup  जूनियर हॉकी विश्व कप  कनाडा  अमेरिका  एफआईएच  विश्व हॉकी महासंघ  जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप  कलिंगा स्टेडियम  Canada  USA  FIH  World Hockey Federation  Junior Men's Hockey World Cup  Kalinga Stadium
junior hockey World Cup

By

Published : Dec 4, 2021, 8:19 PM IST

भुवनेश्वर:कनाडा ने शनिवार को यहां एफआईएच (विश्व हॉकी महासंघ) जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के वर्गीकरण मैच में चिली को 2-1 से हराकर शनिवार को 13वां स्थान हासिल किया.

कनाडा ने जॉन जैकोबी (40वें मिनट) और तनवीर कांग (52वें मिनट) के मैदानी गोल के जरिए यहां के कलिंगा स्टेडियम में 13वें-14वें स्थान के प्ले-ऑफ मैच में करीबी जीत हासिल की. चिली की ओर से एकमात्र गोल अगस्टिन अमोरोसो ने 57वें मिनट में पेनल्टी कार्नर से किया.

यह भी पढ़ें:Asian Champions Trophy: थाईलैंड के खिलाफ अभियान शुरू करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

वर्गीकरण के एक अन्य मैच में पूर्व भारतीय खिलाड़ी एवं कोच हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अमेरिका ने पेनल्टी शूट-आउट में मिस्र को 3-0 से हराकर अपने अभियान को 15वें स्थान पर खत्म किया. मिस्र की ओर से दोनों गोल पहले और 24वें मिनट में अब्देलरहमान एल्गनायनी ने किए.

यह भी पढ़ें:IND vs NZ 2nd Test Day 2: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत के पास 332 रन की बढ़त

अमेरिका की टीम चौथे और आखिरी क्वार्टर में दो गोल से पिछड़ रही थी. लेकिन टायमैन क्लोएन ने 53वें और 60वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबर कर दिया, जिसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. अमेरिका के लिए यह टूर्नामेंट में पहली जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details