दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महाराष्ट्र के बाद हरियाणा में भी हॉकी खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास - हॉकी news

हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि सोनीपत, हिसार, जिंद, भिवाणी, रोहतक और शाहबाद मरकांडा में जिला स्तर पर कोचिंग कैम्प शुरू हो गया है जबकि सोनीपत में राज्य स्तर पर भी अभ्यास शुरू हो गया है.

Hockey
Hockey

By

Published : Nov 2, 2020, 5:58 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में 15 से 21 वर्ष की आयु के करीब 400 हॉकी खिलाड़ियों ने कोविड-19 महामारी के बीच गृह मंत्रालय के दिशानिदेशों का पालन करते हुए अभ्यास शुरू कर दिया है.

हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि सोनीपत, हिसार, जिंद, भिवाणी, रोहतक और शाहबाद मरकांडा में जिला स्तर पर कोचिंग कैम्प शुरू हो गया है जबकि सोनीपत में राज्य स्तर पर भी अभ्यास शुरू हो गया है.

हॉकी इंडिया

हॉकी हरियाणा के महासचिव सुनील मलिक ने कहा, "हम कई स्थानीय कोचों के संपर्क में हैं ताकि सुरक्षा मानकों का पालन किया जा सके. विभिन्न आयु वर्ग की श्रेणियों में हमारे पास हरियाणा की बहुत मजबूत राज्य टीमें हैं और खिलाड़ियों को इतने लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापस देखना अच्छा है."

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, जो वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में हैं, उन्होंने कहा, "हरियाणा में युवा खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों में लौटते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैं अपने गृहनगर शाहबाद की कुछ महिला खिलाड़ियों के संपर्क में हूं और वे मुझे हॉकी खेलते हुए वीडियो भेजती हैं और मुझे उन सभी को देखकर बहुत गर्व होता है."

हॉकी

इससे पहले महाराष्ट्र में करीब 150 हॉकी खिलाड़ियों ने कोविड-19 महामारी के बीच गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अभ्यास शुरू कर दिया है.

हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मैदान से दूर रहने के बाद खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और इनमें अधिकतर खिलाड़ी 17 साल से ऊपर के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details