भुवनेश्वर: ओडिशा एक बार फिर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करता दिखाई देगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि राज्य 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा. '
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व कप के मैच राजधानी भुवनेश्वर के अलावा राउरकेला में भी खेले जाएंगे. भुवनेश्वर ने इससे पहले 2018 में पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी की है. तब राजधानी के कलिंगा स्टेडियम में ही मैच खेले गए थे.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "यह एक बार फिर साबित हो गया है कि ओडिशा विश्व हॉकी में वैश्विक सेंटर बन गया है. हॉकी प्रशंसक एक बार फिर 2023 में भुवनेश्वर और राउरकेला में बेहतरीन हॉकी देखेंगे."