इपोह:28 वें सुल्तान अजलान शाह कप 2019 के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम 26 मार्च यानी मंगलवार को घरेलू टीम मलेशिया के ख़िलाफ़ मैदान पर उतरेगी. दक्षिण कोरिया के खिलाफ आखिरी मिनट में जीत से चूकी भारतीय टीम के लिए मलेशिया से निपटना आसान नहीं होगा.
मेजबान टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए छह टीमों की सूची में पहला स्थान कब्जा रखा है. वहीं भारतीय टीम पहले मुकाबले में 2-0 से जापान को हराने के बाद दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया को हराने में नाकाम रही थी. जिसके कारण मनप्रीत ब्रिगेड नंबर तीन स्थान पर काबिज है.
उसके बाद अगर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. भारत ने इसमें से तीन मुकाबले जीते हैं जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.
लेकिन अगर सबसे खास बात पर नजर डालें तो भारत को पिछले कुछ मौकों पर आखिरी में आकर हार का सामना करना पड़ा है. जैसा कि पिछले मैच में भी देखने को मिला था जब दक्षिण कोरिया ने आखिरे के 22 सेकंड में गोल करके जीत भारत से छीनी. ऐसा ही भारत के साथ मलेशिया ने भी दो मौकों पर किया है जब 2010 और 2018 के एशियन गेम्स में भारत को उसने क्रमश: 4-3 और 7-6 से मात दी.
आज के मुकाबले में निश्चित ही भारतीय टीम मलेशिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके अपने आत्मविश्वास को तो वापस पाना ही चाहेगी. साथ ही इस जीत के साथ पाइंट्स टेबल में भी अपनी पोजीशन को सुधारना चाहेगी.