इपोह (मलेशिया) :28वां सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुका है. शनिवार को खिताबी मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम की भिड़ंत होगी दक्षिण कोरिया की टीम से. भारत कुल आठ बार अजलान शाह कप के फाइनल में पहुंचा है और भारत ने पिछला खिताब 2010 में जीता था. निश्चित ही आज भारतीय टीम नौ साल का सूखा खत्म करने के लिए उतरेगी.
भारतीय टीम ने लीग स्टेज में अजेय क्रम बरकरार रखते हुए आखिरी मुकाबले में पोलैंड को 10-0 से करारी शिकस्त दी. कुल मिलाकर भारत ने पांच में से चार लीग मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि दूसरी फाइनलिस्ट टीम दक्षिण कोरिया के साथ भारत का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था.