दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अजलान शाह कप: जापान को हराने के बाद, भारत के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती - हॉकी

28वें सुल्तान अजलान शाह कप के पहले मैच में भारत ने एशियाई चैम्पियन जापान को हराया था. टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला रविवार को दक्षिण कोरिया से होगा.

Azlan Shah Cup : India To Clash With Korea After Beating Japan

By

Published : Mar 24, 2019, 12:26 PM IST

इपोह: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 28वें सुल्तान अजलान शाह कप टूनार्मेंट में शनिवार को विजयी आगाज करते हुए एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता जापान को 2-0 से हराया था. अब मनप्रीत ब्रिगेड के सामने रविवार को है दक्षिण कोरियाई चुनौती.

Tweet

इपोह में खेले जा रहे 28 वें सुल्तान अजलान शाह कप 2019 के अपने दूसरे मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम 24 मार्च को दोपहर 1:35 बजे से दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ मैदान पर उतरेगी. अगर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि भारत ने पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और अन्य दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

पहले मुकाबले में भारत के लिए पहला गोल 24वें मिनट में वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर से किया. उनके बाद 55वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने गोल कर टीम को 2-0 से जीत दिला दी. जिसको देखते हुए आज के मुकाबले में भी दोनों खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होंगी.

आपको बता दें भारत का पिछले अजलान शाह टूनार्मेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और वह पांचवें नंबर पर रही थी, लेकिन उसके युवा खिलाड़ियों और कुछ सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्साहवर्धक रहा था. टीम को पहले मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से 2-3 से करीबी हार मिली थी जबकि इंग्लैंड से 1-1 से मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया से 2-4 से हार गयी थी जिसने बाद में खिताब जीता था.

भारत का अजलान शाह टूनार्मेंट में सबसे सफल प्रदर्शन 1985, 1991, 1995 और 2009 में रहा था जब टीम खिताब तक पहुंची थी, जबकि 2010 में उसने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता था. वर्ष 2016 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हारकर रजत जीतने में कामयाब रही थी जबकि 2017 में न्यूजीलैंड को हरा उसने कांस्य जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details