दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अजलान शाह कप: भारत ने पोलैंड को 10-0 से रौंदा, फाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ंत

भारतीय हॉकी टीम ने 28वें सुलतान अजलान शाह कप में अजेय क्रम जारी रखते हुए लीग स्टेज का अंत का किया. भारत ने पोलैंड को 10-0 से रौंदा.

Azlan Shah Cup: India Thrashes Poland by 10-0

By

Published : Mar 29, 2019, 3:35 PM IST

इपोह (मलेशिया) :भारतीय हॉकी टीम ने 28वें सुलतान अजलान शाह कप में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए लीग स्टेज का अंत का किया. भारत ने अपने अंतिम एवं पांचवें लीग मुकाबले में पोलैंड को बुरी तरह धोते हुए 10-0 से करारी शिकस्त दी.

भारतीय हॉकी टीम की खिताबी मुकाबले में शनिवार को दक्षिण कोरिया से भिड़ंत होगी. आपको बता दें दक्षिण कोरिया के अलावा लीग स्टेज में भारत ने सभी टीमों को मात दी है. वहीं भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था.

भारत ने पांच में से चार लीग मैचों में जीत दर्ज करते हुए अपने अजेय क्रम को बरकरार रखा है.

Tweet

अगर आज के मुकाबले की बात की जाए तो शुरु से भारतीय टीम कमजोर पोलैंड के ऊपर हावी रही. भारत के लिए आज के मुकाबले में मनदीप सिंह और वरुण कुमार ने दो-दो गोल दागे. वहीं विवेक प्रसाद, सुमीत, सुरेंद्र कुमार, सिमरनजीत सिंह, नीलाकंटा शर्मा, अमित रोहिदास ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल दागा.

अब भारत के लीग चरण का तो अंत हो चुका है, बारी है अब नौ साल का सूखा खत्म करके 28वां सुलतान अजलान शाह कप कब्जाने की. खिताबी मुकाबले में भारत की भिड़ंत दक्षिण कोरिये से होने वाली है, जो मनप्रीत सेना के लिए आसान नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details