इपोह: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 28वें सुल्तान अजलान शाह कप टूनार्मेंट में रविवार को दक्षिण कोरिया के साथ हुए दूसरे मुकाबले में ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा है. आखिरी मिनट में दक्षिण कोरिया के जैंग जोंग हूं द्वारा किए गोल की बदौलत भारत ये मुकाबला जीतते-जीतते रह गया. भारत का अगला मुकाबला मंगलवार यानी 26 मार्च को मलेशिया के साथ होगा.
इससे पहले शनिवार को भारत ने विजयी आगाज करते हुए एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता जापान को 2-0 से हराया था. हालांकि इस मैच में आखिरी क्वार्टर के दौरान बारिश ने खलल डाली. जिसके बाद भारत के मोमेंटम पर कुछ हद तक असर पड़ा और परिणामस्वरूप कोरिया को 51 सेकेंड में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. अंत में आखिरी मिनट में जोंग हूं ने गेंद को भारत के गोल पोस्ट में डालते हुए हार को टाला.
इस मुकाबले में भारत के लिए गोल 28वें मिनट में फॉरवर्ड प्लेयर मंदीप सिंह ने किया. इसके अलावा डिफेंस में अमित रोहिदास ने एक सफल गोल बचाने का प्रयास किया, जिसकी बदौलत अंत तक भारत ने 1-0 की लीड बरकरार रखी. बॉल पजेशन के मामले में भी कोरियाई टीम संघर्ष करती नजर आई और कई प्रहार भारतीय खिलाड़ियों ने कोरिया के गोल पोस्ट पर किए.