नई दिल्ली: विश्व हॉकी महासंघ (एफआईएच) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थिएरी वेल ने मंगलवार को कहा कि 2023 में होने वाले पुरूष हॉकी विश्व कप की मेजबानी का अधिकार भारत को योग्यता के आधार पर दिया गया है. यह लगातार दूसरी बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.
वेल ने कहा कि भारत जैसे देश में खेल की वित्तीय व्यावहारिकता पर विचार करने के बाद मलेशिया की जगह उसे प्राथमिकता दी गई.
उन्होंने कहा, "मेरा ताल्लुक किसी अन्य खेल फुटबॉल से है, जहां जब भी हम विश्व कप का आयोजन करते हैं, तो हम सभी की बेवजह खर्च करने के लिए बहुत आलोचना की जाती है."
वेल ने कहा, "ऐसे में मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि हमने भुवनेश्वर जैसे स्थल को दूसरी बार इस्तेमाल करने का फैसला किया है. उस स्थल के निर्माण के लिए काफी मेहनत और निवेश हुआ है. मेरे विचार से हमारे पास फिलहाल जितने भी स्थल है, वह सर्वश्रेष्ठ है."